BHEL JOBS

BHEL JOBS
Latest Job in Bhel

Friday, January 30, 2015

10 things that should avoid in interview | Sarkari Naukri 2015

10 things not to be done in interview | Sarkari Naukri 2015
आत्मविश्वास: आत्मविश्वास की सबसे बड़ी पहचान है आंखों से आंखे मिलाकर बात करना. इसलिए जब इंटरव्यू के लिए बैठे हों तो सामने वाले से आंखे से आंखे मिलाकर बात करें. इससे आपका आत्मविश्वास झलकता है. अगर इस दौरान आपने नजरे चुराना या पलके छुपाने जैसी कोई हरकत की तो आपकी यह हरकत आपको नौकरी से दूर कर सकती है.

मुस्कुराहट: मुस्कुराहट से जहां एक ओर इंटरव्यू के दौरान माहौल सामान्य होता है, वहीं आप इससे आप सामने वाले का दिल भी जीत सकते है. इंटरव्यू के दौरान बिल्कुल सीरियस होकर ना बैठें.

लगातार मेज पर रखे सामान को छूना: अगर आप इंटरव्यू के दौरान मेज पर रखे सामान को छूते हैं तो इससे साफ पता चलता है कि आपमें कुछ घबराहट है और आत्मविश्वास की कमी है. इसलिए बिल्कुल शांत तरीके से सवालों के जवाब दें.


आरामतलबी वाली मुद्रा में बैठना: अगर आप इंटरव्यू के दौरान बड़ी ही आरामतलबी और मौजमस्ती वाली स्थिति में बैठते हैं तो इससे पता चलता है कि आपको काम करना पसंद नहीं है. इसलिए ऐसे इंटरव्यू के दौरान बैठने के तरीके पर भी ध्यान दें.

इंटरव्यू के दौरान बार-बार अपनी जगह बदलना: अगर आप इंटरव्यू के दौरान बार-बार अपनी जगह बदल रहे हैं और तो इससे संदेश जाएगा कि आपको बैठने में असुविधा हो रही है. जो हो सकता है सामने वाले को पसंद ना आए और उसका सीधा असर आपकी नौकरी पर पड़े.

बांह मोड़कर बैठना: किसी के सामने बांह मोड़कर बैठना सही तरीका नहीं है. इसका मतलब है कि आप सामने वाले की बात से सहमत नहीं है. इसलिए इंटरव्यू के दौरान बांह मोड़कर बैठने से बचें.

बालों और चेहरे पर हाथ फेरना: अगर आप इंटरव्यू के दौरान कोई सीरियस बात बता रहे हैं तो चेहरे और बालों पर हाथ ना फेरे इससे आपका गैर जिम्मेदाराना व्यवहार झलकता है. और सामने वाला आपको नौकरी नहीं देने के बारे में सोच सकता है.

गर्मजोशी से हाथ ना मिलाना: अगर आप सामने वाले से मिलकर बेहद ठंडा रिस्पोंस दे रहे हैं तो इससे पता चलता है कि आप नौकरी को लेकर सीरियस नहीं है. आपको नौकरी मिलने या ना मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. इसलिए जब भी सामने वाले से मिलें तो गर्मजोशी से हाथ मिलाएं.

बातचीत के दौरान हाथों का ज्यादा इस्तेमाल: अगर आप बात करते समय हाथों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इस आदत को सुधार लें. इससे सामने वाले पर संदेश जाता है कि आप अपने आप को ज्यादा समझदार समझते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचें.

ज्यादा गर्मजोशी से भी ना मिलाएं हाथ: अगर मिलते समय ठंडा रिस्पोंस देना गलत है तो ज्यादा गर्मजोशी से हाथ मिलाना भी गलत हैं. इससे सामने वाले का हाथ दब सकता है और उसे चोट भी लग सकती है. इसलिए ऐसा करने से बचें कहीं इसका उल्टा असर ना पड़ जाए.


9 Vacancy at INDO TIBETAN BOARDER POLICE FORCE ITBPF | Last Date 16 Feb 2015 | Sarkari Naukri 2015


महानिदेशालय-भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) ने निरीक्षक के 9 पदों (लेखाकार) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
महत्वपूर्ण तारीख:
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 16 फरवरी, 2015
 
पदों की संख्‍या:
इंस्पेक्टर (लेखाकार): 9 पद
योग्यता:
उम्मीदवार को सब इंस्पेक्टर ग्रेड में पे बैंड -2 में 05 साल की नियमित सेवा का 9,300-34,800 + 4200 / - रु. प्रतिमाह जीपी के वेतनमान.
आवेदन करने का पता:
अधिकारी (प्रतिष्ठान), महानिदेशालय, आईटीबाआर, गृह मंत्रालय,, ब्लॉक -2, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003

For Full Details See Below
http://itbpolice.nic.in/ekiosk/writeReadData/RectAd/Fresh%20Advertisement%20CT%20(dvr)%%20202014.pdf

Vacancy for 12th Pass in Lower Division at SSC | Last date 16 Feb 2015 | Sarkari Naukri 2015

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन केंद्रीय सचिवालय, लिपिक सेवा, में नियमित रूप से ग्रुप 'सी' कर्मचारियों के लिए आरक्षित लोअर डिवीजन ग्रेड के पद पर भर्ती के लिए आमंत्रित किए गए हैं.
महत्वपूर्ण तारीख:
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 फ़रवरी 2015
परीक्षा की तिथि: 5 अप्रैल 2015

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष संस्थान से से 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संगठन के द्वारा आयोजित साक्षात्कार / परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने सभी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ अपने आवेदन-पत्र निम्न पते पर 16 फ़रवरी 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से भेज सकते हैं: 
क्षेत्रीय निदेशक (एनआर), कर्मचारी चयन आयोग, ब्लॉक नंबर 12, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110504

For Full Details See Below













Various Vacancy in Avionics Division at HAL , Hyderabad | Last Date 17 Feb 2015

Various Vacancy in Avionics Division at HAL , Hyderabad | Last Date 17 Feb 2015

Full Details See Below














120+ Vacancy at NHPC | Last Date 28 Feb 2015 | Sarkari Naukri 2015

120+ Vacancy at NHPC | Last Date 28 Feb 2015 | Sarkari Naukri 2015

Full Details See Below


Various Vacancy at Madhyanchal Gramin Bank Last Date 13 Feb 2015

Advertisement No. MGB/01/2015 Madhyanchal Gramin Bank invites applications from Indian citizens, for the post of Officer in Junior Management (Scale I) Cadre and Office Assistant (Multipurpose) from Indian citizens who have been declared qualified at the Online CWE for RRBs conducted by IBPS during September/ October 2014.

Opening date for Online Registration 29.01.2015
Last Date for Online Registration 13.02.2015

Full Details See Below Image






Thursday, January 29, 2015

vacancy for 10th Pass at Central water commission 2015 | जल आयोग में दसवीं पास के लिए भर्ती | Sarkari Naukri 2015-16


Hindi :

भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय जल आयोज में आउट बोर्ड इंजन ड्राइवर(OBED) और स्किल्ड वर्क असिस्टेंट (SWA) के पदों पर रिक्तियां है. पहले पद के लिए दो रिक्तयां तथा दूसरे पद के लिए 35 रिक्तियां जारी की गई हैं, एस. डब्ल्यू.ए. के 23 पद अनारक्षित हैं.
योग्‍यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा या आईटीआई या समकक्ष पास किया हो. इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी.
आवेदकों को साक्षात्कार के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक को आधार मानकर तैयार मेरिट सूची के आधार पर बुलाया जाएगा. उपरोक्त पद अस्थायी हैं लेकिन उनके जारी रहने की संभावना है.
वेतनमान के तौर पर चयनित उम्मीदवार को 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे पदानुसार 1900/1800 रुपये दिया जाएगा.

English :
India's water resources, river Ganga protection under the Ministry of Development and the Central Water Commission, out board engine driver (OBED) and Skilled Work Assistant (SWA) positions vacancies. For the first term and the second term for two Riktyan 35 vacancies have been released, s. Dblu.a. 23 posts are unreserved.
Qualification:
Candidates who apply for these positions recognized by the Board of Education have passed the 10th grade or ITI or equivalent. To select these positions will not be a written exam.

Scores of essential academic qualifications applicants for interview based on the merit list will be called as the base set. The above positions are temporary, but they are likely to continue.

Pay and grade pay of Rs 5200 to 20,200 as the selected candidate will be graded Rs 1900/1800.

4 Various Vacancy at Sahitya Akademi 2015 | Last Date 23 Feb 2015

साहित्य अकादमी, संस्कृति मंत्रालय ने नई दिल्ली में अपने प्रधान कार्यालय में और क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलुरू  में कई पदों के लिए भर्ती  हैं. इच्छुक उम्मीदवार 23 फ़रवरी 2015 से पहले  आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण
उप सचिव (प्रकाशन): 1 पद
सहायक संपादक: 1 पद
उप-संपादक (हिंदी): 1 पद
स्टेनो ग्रेड द्वितीय (अंग्रेजी): 01 पद

आयु सीमा
उप सचिव एवं सहायक संपादक: अधिकतम 50 वर्ष
उप संपादक और स्टेनो ग्रेड द्वितीय: अधिकतम 30 वर्ष

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख: 23 फ़रवरी 2015

आवेदन करने का पता:
सचिव, साहित्य अकादमी, रवींद्र भवन, 35 फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली -110 001


Monday, December 22, 2014

भारत पेट्रोलियम में मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिेए वैकेंसी | vacancy at bharat petro for management trainee


भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. भारत पैट्रोलियम
पद का नाम
मैनेजमेंट ट्रेनी

योग्यता: B.E. B.Tech, B.Sc

चयन पर्सनल इंटरव्यू, GATE 2015 और जीडी के आधार पर होगा.

अधिक जानकारी के लिए देखें. www.bpclcareers.in/joblisting.aspx

All School at Noida and Greater Noida will closed due to Cold order by Noida DM dated 22-12-2014

All School at Noida and Greater Noida will closed due to Cold order by Noida DM dated 22-12-2014

Police Incharge of Issuapur , Chapra Sanjay Tiwari shot dead during Bank robbery at Chapra Bihar dated 22-12-2014

Police Incharge of Issuapur , Chapra  Sanjay Tiwari shot dead during Bank robbery at Chapra Bihar dated 22-12-2014
बिहार विधानसभा में सोमवार को राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर हंगामा हुआ, तो दिल्ली में जंतर-मंतर पर लालू प्रसाद, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव ने स्वस्थ राजनीति की दलील दी. लेकिन इन सब के इतर छपरा जिले में एक थानाध्यक्ष की अपराधि‍यों ने गोली मारकर हत्या कर दी. छपरा के इसुआपुर में थानाध्यक्ष संजय तिवारी बैंक लूट की सूचना पर एक सिपाही के साथ अपराध रोकने पहुंचे थे.
बैंक लुटेरों की गोली से छलनी घायल थाना प्रभारी की छपरा के एक अस्पताल में मौत हो गई है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी संजय तिवारी मोटरसाइकिल से अपराधियों का पीछा कर रहे थे, तभी उनपर गोलियां दागी गईं. थानाध्यक्ष को तीन गोलियां लगी, जिनसे अस्पताल में उनकी मौत हो गई. यानी सदन में जब अपराध पर चर्चा हो रही थी, ठीक उसी वक्त सड़क पर कानून का एक सिपाही अपराध जगत की भेंट चढ़ गया.

इससे पहले सोमवार को दिनभर बिहार विधानसभा का सत्र नहीं चला. विपक्ष राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब हालत पर चर्चा चाहता था, लेकिन हंगामे के अलावा कुछ और हासिल नहीं हुआ. जबकि शाम ढलते-ढलते एक पुलिस अधिकारी के मारे जाने की खबर के बाद सरकार भी बैकफुट पर आ गई. बीजेपी ने सदन में खुफिया विभाग की उस चिट्ठी पर सरकार को आड़े हाथों लिया, जिसमें सीवान में संभावित हत्या की एक लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में 23 लोगों के नाम हैं, जिनमें हाल के दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

विपक्ष के मुताबिक, अपराध का खूनी खेल सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के इशारों पर चल रहा है. सदन में सीवान के विधायक सरकार के खिलाफ आतंक और खौफ के नारे लिखे पोस्टर भी लेकर आए थे. जबकि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस लिस्ट को पुरानी लिस्ट बताकर बीजेपी को ही घेरने की कोशिश की. बहरहाल, पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद से बिहार में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर हंगामा होना तय है.

Vacancy of post of 373 Post in Kaveri Grameena Bank (A Scheduled Bank established by Government of India Sponsored by State Bank of Mysore)

Vacancy of post of 373 Post in Kaveri Grameena Bank (A Scheduled Bank established by Government of India Sponsored by State Bank of Mysore) dated 23-12-2014

For more details click below

http://www.kaverigrameenabank.com/images/pdfs/notify2.pdf

Sunday, December 21, 2014

GoAir का न्यूनतम टिकट सिर्फ 1,469 रुपये में

एयरलाइन गोएयर

वाडिया समूह प्रवर्तित बजट एयरलाइन GoAir ने अगले वर्ष यात्रा के लिए किराए में छूट के साथ 17 लाख सीटों की पेशकश की. इसके तहत पांच दिनों तक बुकिंग खुली रहेगी. इस पेशकश में न्यूनतम 1,469 रुपये के किराए में यात्रा कराई जाएगी.
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह विशेष पेशकश एक जनवरी से 31 मार्च के बीच की अवधि में गोएयर के नेटवर्क पर सभी उड़ानों के लिए उपलब्ध है.

इसके तहत 21 दिसंबर और 25 दिसंबर के बीच टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है

M.P. Civil Judge Class-II (Entry Level) Online Preliminary Exam-2014 dated 22-12-2014

M.P. Civil Judge Class-II (Entry Level) Online Preliminary Exam-2014 dated 22-12-2014
For More details see below

http://www.mphc.in/pdf/Notification%20Regarding%20Model%20Answers.pdf

Saturday, December 20, 2014

Breaking News : Amazon launches one-hour delivery

Dive Brief:

Amazon announced today that it has launched Prime Now, a one or two-hour delivery service exclusively for its Prime members. 

Using the Prime Now app, members can order various toiletries and household items to be delivered for free in two hours, or in one hour for a fee of $7.99. 

The service is only available in Manhattan for now, with plans to expand to additional cities in 2015. 

Dive Insight:

Amazon is entering a highly competitive on-demand delivery market already populated with startups like Deliv and Postmates. But the infrastructure for Prime Now—at least in Manhattan—seems to be in place. In October, rumors swirled around an Amazon store in New York City when the company rented out space near the Empire State Building. Now, it seems like it will become a fulfillment center of sorts: Amazon stated in a press release that this location will be a hub for these Prime Now orders. 

For More Details 

संयुक्त राष्ट्र ने हाफिज को कहा 'साहिब', भारत को आपत्ति

संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक चिट्ठी में LeT आतंकी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को साहिब कहा. इस पर भारत ने ठोस आपत्ति दर्ज की है.

Rajinder Khanna will new Chief of Raw dated 21-12-2014 | Biography of Rajinder Khanna | CRPF New chief

Rajinder Khanna will new Chief of Raw dated 21-12-2014 | Biography of Rajinder Khanna

श की बाह्य खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी RAW में विशेष सचिव राजिन्दर खन्ना को इसका नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.
सरकार द्वारा की गयी एक अन्य नियुक्ति में केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) प्रकाश मिश्र को सीआरपीएफ का महानिदेशक बनाया गया है. सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है जिसमें तीन लाख से ज्यादा कर्मी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1978 बैच के आरएएस कैडर अधिकारी खन्ना के नाम को मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति मौजूदा प्रमुख आलोक जोशी के रिटायरमेंट के बाद 31 दिसंबर से दो साल की अवधि के लिए होगी.


रॉ में आतंकवाद विरोधी इकाई के जनक माने जाने वाले खन्ना दुनिया भर की खुफिया एजेंसियों से सहयोग हासिल करने में अग्रणी रहे हैं. रॉ में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान खन्ना पूर्वोत्तर के अलावा देश से बाहर भी काम कर चुके हैं.

इसके अलावा अरविन्द सक्सेना को 'एविएशन रिसर्च सेंटर' (एआरसी) का प्रमुख बनाया गया है. सक्सेना भी 1978 बैच के आरएएस अधिकारी हैं. एआरसी मानवरहित हवाई वाहनों तथा मिग एवं हेलीकाप्टरों आदि के जरिए सीमाओं की हवाई निगरानी करता है. सक्सेना अगले साल अगस्त तक पद पर रहेंगे.

सीआरपीएफ के डीजी नियुक्त किए गए मिश्र 1977 बैच के ओडि‍शा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. यह पद दिलीप त्रिवेदी के 30 नवंबर को रिटायर होने के बाद से खाली था.

नक्सल विरोधी अभियानों में सीआरपीएफ की अहम भूमिका रही है. खुद मिश्र भी ऐसे अभियान का नेतृत्व कर चुके हैं जब वह ओडिशा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे.

करीब तीन लाख कर्मियों वाला बल कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, खासकर नक्सली उग्रवाद से निपटने में. बल के आधुनिकीकरण और ऑपरेशनल क्षमता को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने हाल ही में तीन समितियां गठित की हैं.

Friday, December 19, 2014

e-SamikSha: A new digital monitor for bureaucracy by indian PM Narendra Modi dated 19-12-2014

e-SamikSha: A new digital monitor for bureaucracy by indian PM Narender Modi dated 19-12-2014

e-SamikSha: A new digital monitor for bureaucracy to rein in slackers

New Rate of Toll Tax of Noida Delhi DND from Midnight date 19-12-2014 | Update Rate list of DND Toll Plaza

New Rate of Toll Tax of Noida Delhi DND from Midnight date 19-12-2014 | Update Rate list of DND Toll Plaza

डीएनडी ने चार पहिया गाड़ियों के लिए टोल टैक्स बढ़ा दिया है. कार को 25 रुपये के बदले 28 और कमर्शियल गाड़ियों को 55 रुपये की जगह 70 रुपये देने होंगे.

भारी वाहनों को 100 रुपये की जगह 120 रुपये अदा करने होंगे. ये सभी बढ़ी दरें आज आधी रात से लागू हो जाएगी.

Police man Krishn Baitha has killed by senior partner sub-inspector Ajay Kumar singh Yadav at Baniyapur police station, Saran , Bihar dated 19-12-2014 | बोलेरो में आगे बैठने पर SI ने 'दलित' साथी को मार डाला

Police man Krishn Baitha has killed by senior partner sub-inspector Ajay Kumar singh Yadav at Baniyapur  police station, Saran , Bihar dated 19-12-2014 |  बोलेरो में आगे बैठने पर SI ने 'दलित' साथी को मार डाला

बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर अपने ही एक साथी की हत्या का आरोप लगा है. हत्या की वजह भी ऐसी, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. आरोपों के मुताबिक इस सब इंस्पेक्टर ने अपने साथी सब इंस्पेक्टर कृष्ण बैठा की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वो 'दलित' था और उसने गलती से सब इंस्पेक्टर की बोलेरो में आगे वाली सीट पर बैठने की हिमाकत कर दी थी.
इस मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग (SHRC) ने सारण रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को आदेश दिया है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह यादव के खिलाफ जांच करें. आदेश में ये भी कहा गया है कि इस जांच को 31 जनवरी 2015 तक पूरा कर लिया जाए. साथ ही आयोग ने बैठा को दिए जाने वाले मुआवजे की भी जानकारी मांगी है.

दरअसल पूरा मामला तब खबरों में आया जब मृतक कृष्ण बैठा के बेटे सुरेंद्र कुमार रजक ने ये आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या की गई है. सुरेंद्र के मुताबिक उसके पिता सारण के बनियापुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थे. इसी दौरान सितंबर 2013 में आरोपी इंस्पेक्टर यादव ने उसके पिता को अपने सर्विस रिवॉल्वर से सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि वो 'धोबी' जाति से थे और गलती से आरोपी के जीप की अगली सीट पर बैठ गए थे.

सुरेंद्र ने ये भी आरोप लगाया है कि FIR दर्ज होने के बावजूद यादव को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार है.

Latest Jobs in Delhi Metro 2015

Latest Jobs in Delhi Metro 2015
Latest Jobs in Delhi Metro 2015