Famous Temples in Patna , Bihar | List of temples to visit at patna , Bihar
प्रसिद्ध महावीर मंदिर पटना जंक्शन परिसर से सटे ही बना हुआ है. मंदिर प्राचीन है, जिसे 80 के दशक में नया रंग-रूप दिया गया. पटना आने वाले श्रद्धालु यहां सिर नवाना नहीं भूलते.
पटना में दो प्रसिद्ध शक्तिपीठ हैं, बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी. मान्यता है कि महादेव के तांडव के समय सती के शरीर के 51 खंड हुए थे. ये अंग जहां गिरे, वहां शक्तिपीठ स्थापित किए गए. बड़ी पटनदेवी भी शक्तिपीठों में से एक है. कहा जाता है कि यहां सती की दाहिनी जंघा गिरी थी. गुलजारबाग क्षेत्र में स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर परिसर में काले पत्थर की बनी महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की प्रतिमा स्थापित है
शक्तिपीठों में एक है पटना में भगवती पटनेश्वरी, जिन्हें छोटी पटनदेवी के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर में मां महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की दिव्य प्रतिमाएं हैं.
पटना के अगमकुआं इलाके में माता शीतला का प्रसिद्ध मंदिर है. श्रद्धालुओं के बीच मान्यता है कि शीतला माता भक्तों को रोग-शोक से मुक्त कर देती हैं और सारे कष्ट हर लेती हैं.
गंगा तट पर दरभंगा हाउस परिसर में काली मंदिर है, जिसकी भक्तों के बीच बड़ी महिमा है. यह परिसर कभी दरभंगा महाराज का आवास हुआ करता था, जहां अभी पटना विश्वविद्यालय के कुछ विषयों की पीजी की पढ़ाई होती है
पंचरूपी हनुमान मंदिर पटना के बेली रोड पर राजवंशीनगर में स्थित है. इस मंदिर में हनुमानजी के पांच कल्याणकारी रूपों की भव्य प्रतिमाएं हैं
पटना के हरमंदिर साहब की एक झलक. यह पटना सिटी में स्थित है. यह सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म-स्थान है. सिखों के अलावा यहां हिंदू श्रद्धालु भी सिर नवाने आते हैं.
प्रसिद्ध महावीर मंदिर पटना जंक्शन परिसर से सटे ही बना हुआ है. मंदिर प्राचीन है, जिसे 80 के दशक में नया रंग-रूप दिया गया. पटना आने वाले श्रद्धालु यहां सिर नवाना नहीं भूलते.
पटना में दो प्रसिद्ध शक्तिपीठ हैं, बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी. मान्यता है कि महादेव के तांडव के समय सती के शरीर के 51 खंड हुए थे. ये अंग जहां गिरे, वहां शक्तिपीठ स्थापित किए गए. बड़ी पटनदेवी भी शक्तिपीठों में से एक है. कहा जाता है कि यहां सती की दाहिनी जंघा गिरी थी. गुलजारबाग क्षेत्र में स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर परिसर में काले पत्थर की बनी महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की प्रतिमा स्थापित है
शक्तिपीठों में एक है पटना में भगवती पटनेश्वरी, जिन्हें छोटी पटनदेवी के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर में मां महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की दिव्य प्रतिमाएं हैं.
पटना के अगमकुआं इलाके में माता शीतला का प्रसिद्ध मंदिर है. श्रद्धालुओं के बीच मान्यता है कि शीतला माता भक्तों को रोग-शोक से मुक्त कर देती हैं और सारे कष्ट हर लेती हैं.
गंगा तट पर दरभंगा हाउस परिसर में काली मंदिर है, जिसकी भक्तों के बीच बड़ी महिमा है. यह परिसर कभी दरभंगा महाराज का आवास हुआ करता था, जहां अभी पटना विश्वविद्यालय के कुछ विषयों की पीजी की पढ़ाई होती है
पंचरूपी हनुमान मंदिर पटना के बेली रोड पर राजवंशीनगर में स्थित है. इस मंदिर में हनुमानजी के पांच कल्याणकारी रूपों की भव्य प्रतिमाएं हैं
पटना के हरमंदिर साहब की एक झलक. यह पटना सिटी में स्थित है. यह सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म-स्थान है. सिखों के अलावा यहां हिंदू श्रद्धालु भी सिर नवाने आते हैं.