नकदी सकंट (cash crunch) से अभी भी जूझ रहे हैं तो स्नैपडील का यह ऑफर आपके काम का हो सकता है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील (snapdeal) ने गुरुवार को अपनी नई फैसिलिटी कैश एट होम (Cash@Home) पेश की जिसके तहत वह आपके घर पर 2 हजार रुपए कैश पहुंचा सकता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको कंपनी से कोई सामान खरीदने की जरूरत नहीं है.
कंपनी कैश ऑन डिलीवरी से मिले पैसों को आपको 2000 रुपए नकद देने में इस्तेमाल करेगी. आप एक बार में 2000 रुपए तक ही कैश मंगवा सकते हैं. पैसे मिल जाने पर अपने एटीएम कार्ड के उनकी मशीन पर स्वाइप के जरिए आप पैसा कंपनी को दे देंगे. इसके लिए बुकिंग के वक्त ही फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए एक रुपए का सुविधा शुल्क आपको चुकाना होगा. यह सेवा अभी गुरुग्राम औऱ बेंगलुरु में है और इसे दूसरे शहरों में भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
कंपनी कैश ऑन डिलीवरी से मिले पैसों को आपको 2000 रुपए नकद देने में इस्तेमाल करेगी. आप एक बार में 2000 रुपए तक ही कैश मंगवा सकते हैं. पैसे मिल जाने पर अपने एटीएम कार्ड के उनकी मशीन पर स्वाइप के जरिए आप पैसा कंपनी को दे देंगे. इसके लिए बुकिंग के वक्त ही फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए एक रुपए का सुविधा शुल्क आपको चुकाना होगा. यह सेवा अभी गुरुग्राम औऱ बेंगलुरु में है और इसे दूसरे शहरों में भी उपलब्ध करवाया जाएगा.