BHEL JOBS

BHEL JOBS
Latest Job in Bhel

Monday, February 2, 2015

Now IRCTC Started Cash On Delivery Train Ticket at Doorstep | Date 03 Feb 2015

Now IRCTC Started Cash On Delivery Train Ticket at Doorstep | Date 03 Feb 2015
आईआरसीटीसी वेबसाइट का होमपेज
ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों को जो सबसे अच्छा फीचर पसंद आता है वह है 'कैश ऑन डिलिवरी', यानी समान आपके हाथ में आने के बाद भुगतान. अब यही सुविधा आपको भारतीय रेल में भी मिलेगी. आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराते समय आप 'कैश ऑन डिलिवरी' का ऑप्शन चुन सकते हैं. एक बार इंटरनेट टिकट आपके घर पर पहुंच जाए तो आपको भुगतान करना होगा.
रेल टिकट में 'कैश ऑन डिलिवरी' की शुरूआत करते हुए आईआरसीटीसी उन ग्राहकों को लक्ष्य बनाना चाहती है जो अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. साथ ही जिनके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है, वे भी अब टिकट बुक करा पाएंगे.

परियोजना में शामिल आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक कराना होगा और टिकट बताए पते पर आने के बाद उसका भुगतान किया जा सकेगा.’ इस परियोजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है और शुरू में यह सेवा केवल 200 शहरों में ही उपलब्ध होगी. इसके तहत ग्राहक यात्रा से पांच दिन पहले टिकट खरीद सकेंगे.

स्लीपर क्लास के प्रत्येक टिकट के लिए जहां 40 रुपये का डिलिवरी चार्ज लिया जाएगा वहीं एसी क्लास के प्रत्येक टिकट के लिए 60 रुपये लिए जाएंगे. ‘कैश ऑन डिलिवरी’ सेवा के लिए अंदुरिल टेक्नोलॉजिज को उनकी वेबसाइट एवं उनके एप बुकमाईट्रेन डॉट कॉम के जरिए अधिकृत किया गया है. अधिकारी ने बताया कि लोगों को टिकट काउंटर से दूर रहने एवं बुकिंग खिड़कियों को भीड़भाड़ से बचाने की यह एक और कोशिश है.

No comments:

Post a Comment

Latest Jobs in Delhi Metro 2015

Latest Jobs in Delhi Metro 2015
Latest Jobs in Delhi Metro 2015